Apache New Bike: अपाचे का 150CC नई बाइक में 60KM के माइलेज के साथ भारत में लॉन्च
Apache New Bike
अपाचे अपना न्यू कलर के साथ न्यू मॉडल में भारत में यह गाड़ी पेश किया है। अगर आप लोग भी एक टीवीएस का गाड़ी लेने के विचार कर रहे हैं। जिसमें आपको डिजिटल मीटर के साथ लंबी माइलेज और शानदार फीचर्स देखने को मिले तो आप इस गाड़ी के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। आइए ना जानते हैं इस गाड़ी के बारे में माइलेज कितना है, कीमत कितना है एवं मुख्य फीचर्स के बारे में सब कुछ बताया गया है।
Apache New Bike Features
अपाचे 150 में 149.7CC का इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन में पाँच मैन्युअल गियर दिया गया है, जो गाड़ी को तेज में भाग सकते हैं। इस गाड़ी का वजन की बात किया जाए तो 150 का वजन दिया गया है। इस गाड़ी के 12 लीटर टैंक दिया गया है, जो लंबे समय तक सफर का मजा ले पाएँगे।
अपाचे 150 में 15.82bhp के साथ 8750 आरपीएम का पावर के साथ 13.85Nm के साथ 7000 आरपीएम का टॉक भी दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड की अगर बात किया जाए तो 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी को आप भगा सकते हैं। इस गाड़ी में ब्रेकिंग सिस्टम, सिंगल चैनल एप्स दिया गया है। फ्रंट ब्रेक का डिश भी दिया गया है। इसकी साइज 277m दिया गया है। इसके साथ इस गाड़ी में टेलीस्कोप हाइड्रोलिक डंपर 150 का स्टॉक भी दिया गया है।
इस गाड़ी की माइलेज की अगर बात किया जाए तो 1 लीटर में 60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर के बीच में आप गाड़ी को आगे चला सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट डिजिटल दिया गया है, जिसमें आसानी से आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्पीड एवं गाड़ी को देख पायेंगे। इस गाड़ी में आगे की ओर एलईडी हेडलाइट दिया गया है डीआरएल भी दिया गया है एवं अन्य फीचर्स मौजूद हैं।
Apache New Bike Price
इस गाड़ी का एक्स शोरूम रेट ₹1,18,142 रखा गया है। अलग-अलग वेरिएंट में इस गाड़ी को लांच किया गया है अपाचे आरटीआर 150 RDX ब्लैक एडिशन को ₹1,18,000 अपाचे इधर 160 RDX को ₹1,22,000 अपाचे आरटीआर 160 RDX को ₹1,26,000 अपाचे 160 RDX ब्लूटूथ के अपाचे आरटीएस 160 रेसिंग एडिशन को ₹1,13,000 अपाचे आरटीएस 160 डुएल चैनल ABS को ₹1,34,000 शोरूम प्राइस रखा गया है।
Jio Electric Cycle: जिओ का 200KM एक चार्ज में चलेगा रक्षाबंधन पर बहनों का शानदार गिफ्ट
दोस्तों, अपाचे आरटीआर इस न्यू बाइक के बारे में आपको सब कुछ बता दिया गया है। जैसे ही लांच होगी आपको अपडेट कर दिया जाएगा। आप ऑफलाइन या ऑनलाइन इस बाइक को खरीद सकते हैं और आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, अपने सभी दोस्तों के बीच जरूर शेयर कर दे ताकि सभी लोगों का मदद हो पाए।